झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोगों से कर चुके हैं करोड़ों की ठगी

गोड्डा पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर शहर थाना क्षेत्र से 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने अबतक कई लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Nov 20, 2019, 11:03 AM IST

गोड्डा:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को शहर से 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने सैकड़ों बैंक दस्तावेज, खाता डिटेल्स और मोबाइल फोन समेत नगद की बरामदगी की है.

गोड्डा पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधी दुमका, गिरिडीह और देवघर के हैं. गिरफ्तार लोगों में से एक फाल्गुनी मंडल देवघर के मोहनपुर का रहने वाला है, जो पूर्व में भी साइबर अपराध के जूर्म में जेल जा चुका है. एसपी शैलेंद्र वर्णवाल के अनुसार तीनों अपराधी शहर में साइबर अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे थे. इसी बीच गोड्डा पुलिस और साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- जेडीयू ने भी पकड़ी बीजेपी से अलग राह, कहा- बिहार मॉडल पर झारखंड में होगा विकास, पार्टी का विस्तार हमारा हक

गोड्डा एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देवघर के मोहनपुर निवासी फाल्गुनी मंडल समेत 3 लोगों को साइबर क्राइम के तहत गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से नगद रुपए, 3 एंड्रायड मोबाइल समेत कई अन्य समान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पता चला कि इनका बहुत बड़ा साइबर गिरोह है. फर्जी नाम और पता पर सिम खरीदकर ये सभी बैंक अधिकारी बनकर विभिन्न बैंकों के खाता धारकों से मोबाइल पर बात कर सीवीवी नंबर और ओटीपी पूछकर अवैध निकासी किया करते हैं. साइबर अपराधियों ने कबूल किया है कि इस धंधे में वह अबतक करोड़ों रुपए का चूना लगा चुके हैं. इस दौरान एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के कुछ साथी भाग निकले थे, जिनका गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details