गोड्डाःजिले के सुंदर पहाड़ी प्रखंड के सुसनी गांव में झुंड से बिछड़कर हाथी आ गया है, जो उत्पात मचा रहा है. इससे ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. हालांकि, ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है, लेकिन वन विभाग की ओर से हाथी को पकड़ा नहीं गया है.
यह भी पढ़ेंःगोड्डा प्रशासन सख्तः चोरी-छुपे दुकान खोलने और कालाबाजारी पर कार्रवाई
कुछ समय के लिए आता है हाथी के झुंड
जिले के सुंदर पहाड़ी व बोआरीजोर प्रखंड का दो राजमहल पहाड़ी इलाका हाथियों का कॉरिडोर रहा है. इस क्षेत्र में हाथी कुछ समय के लिए आता है और फिर वापस लौट जाता है. इसका वजह है कि हाथियों के लिए यह क्षेत्र प्रसव व प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराता है. बताया जा रहा है कि साहिबगंज जिले में घूम रहे हाथियों के झुंड से भटका हुआ हाथी है, जो ग्रामीण इलाके में पहुंच गया है.