झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कभी गोड्डा सदर अस्पताल को मिला था स्वच्छता में प्रथम पुरस्कार, आज है गंदगी का अंबार, जानिए वजह

गोड्डा सदर अस्पताल को स्वच्छता के लिए राज्य में प्रथम स्थान का पुरस्कार मिल चुका है. लेकिन अभी सदर अस्पताल में गंदगी का अंबार लग गया, क्योंकि सफ़ाई कर्मी पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर हैं.

outsourcing workers in godda sadar hospital
गोड्डा सदर अस्पताल में हड़ताल

By

Published : Oct 23, 2020, 8:35 AM IST

Updated : Oct 23, 2020, 10:09 AM IST

गोड्डाः सदर अस्पताल में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा गया है. जाहिर है इसकी वजह सफाईकर्मी, गार्ड का हड़ताल पर चला जाना है. कर्मियों का आरोप है कि चार माह से मानदेय नहीं मिला है. गंदगी की वजह से मरीजों को कापी परेशानी भी हो रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंःरांची: ईट-बालू सप्लायर को अपराधियों ने मारी गोली, मामला संदेहास्पद

गोड्डा सदर अस्पताल को स्वच्छता के लिए राज्य में प्रथम स्थान का पुरस्कार मिल चुका है. लेकिन अभी सदर अस्पताल में गंदगी का अंबार लग गया, क्योंकि सफ़ाई कर्मी पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर हैं. दरअसल आउटसोर्सिंग के तहत निजी एजेंसी को मैन पावर सप्लाई का जिम्मा मिला है. जिसके तहत 106 लोगों की नियुक्ति की गई है. इन लोगों में सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड शामिल हैं. इन कर्मियों को पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिला है. इसकी शिकायत कई बार लोगों ने सिविल सर्जन से भी की. लेकिन हर बार टाल-मटोल किया जाता है. आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मी वरीय पदाधिकारी को सारी बातों की जानकारी देने की बात करते हैं. इसके साथ ही कर्मचारी ईपीएफ कटौती की मांग भी कर्मी कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर त्योहार का मौसम है. ऐसे में कर्मी हड़ताल पर हैं. इस कारण एक ओर गंदगी से मरीज परेशान हैं तो दूसरी ओर जगह-जगह कचरा और गंदगी जमा हो गयी है. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ एस पी मिश्रा ने जल्द समस्या हल करने की बात कही है. साथ ही एजेंसी को बकाया भुगतान करने के लिए निर्देश देने की बात कही.

Last Updated : Oct 23, 2020, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details