गोड्डा: जिले में कोरोना मरीजों के नए केस में तेजी से बढ़ने की रफ्तार ने लोगों की नींद उड़ा दी है. जिले में पहला मरीज एक मई को आया था. इसके बाद 20 जुलाई तक जिले में सिर्फ 39 कोरोना संक्रमित सामने आए, लेकिन सिर्फ दो दिनों में ये संख्या 92 तक पहुंच गयी.
जिनमें कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही साथ इनमें 20 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
सक्रमित मरीजों की संख्या हुई 92
गोड्डा जिले में पिछले दो दिनों जो 39 से बढ़कर 92 तक हुआ है. इसमें अधिकांश संख्या सरकारी दफ्तरों से जुड़े हैं. जहां से कोरोना के प्रसार के जिले ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं. अब तक जो मामले आये हैं, उनमें मेहरमा, बसंतराय, ठाकुर गंगटी, महगामा और सुंदरपहाड़ी प्रखंड कार्यालय कर्मी के अलावा गोड्डा जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय और ग्रामीण बैंक और पुलिस चौकी और सदर अस्पताल के सरकारी कर्मियों का नाम है.