झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच निशिकांत ने की इलेक्शन 'वॉर रूम' में एन्ट्री, यहां से बनेगी गोड्डा में जीत की रणनीति - Lok Sabha seat Godda

नए कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद ने कहा कि चूंकि आवास से चुनाव प्रचार संचालन में दिक्कत आ रही थी. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के लिए भी काफी परेशानी हो रही थी. लिहाजा नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया है

भाजपा सांसद और उम्मीदवार निशिकांत दुबे

By

Published : Apr 25, 2019, 5:18 AM IST

गोड्डा: संसदीय सीट गोड्डा के लिए नॉमिनेशन की शुरुआत के साथ ही बीजेपी ने तैयारी मुक्कमल कर ली है. अब तक सांसद के आवास से ही चल रहे चुनाव कार्यालय को नई जगह शिफ्ट कर दिया गया है. जहां से तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने अपने इलाके में प्रचार अभियान चलाएंगे.

भाजपा सांसद और उम्मीदवार निशिकांत दुबे

नए कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद ने कहा कि चूंकि आवास से चुनाव प्रचार संचालन में दिक्कत आ रही थी. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के लिए भी काफी परेशानी हो रही थी. लिहाजा नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया है.

डॉ निशिकांत दुबे ने इस मौके पर गोड्डा सीट पर भारी बहुमत से ऐतिहासिक जीत का दावा किया. बहरहाल, चुनाव के नतीजे तो 23 मई को सामने आएंगे लेकिन, बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जिस प्रकार का जोश देखा जा रहा है, उससे यह साफ है कि इस दफा गोड्डा का गदर बेहद दिलचस्प साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details