गोड्डा: झारखंड के सबसे राजनीतिक रूप से हॉट सीट माने जाने वाले गोड्डा लोकसभा से उम्मीदवार का नाम सामने आ गया. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों से ये बात लगभग साफ हो गई है. जिसमें भाजपा के निशिकांत दुबे और महागठबंधन के जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव आमने-सामने होंगे.
तो क्या गोड्डा में BJP से निशिकांत दुबे और JVM से प्रदीप यादव होंगे आमने-सामने?
गोड्डा लोकसभा से उम्मीदवार का नाम सामने आ गया. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. जिसमें भाजपा के निशिकांत दुबे और महागठबंधन के जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव आमने-सामने होंगे.
जानकारी देते निशिकांत दुबे
प्रदीप यादव ने कहा कि वो जनता के लिए कभी बेटा तो कभी नेता के रूप काम करते आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो सभी, जाति, संप्रदाय, युवा किसान के लिए आवाज उठाते रहे है और इसी के दाम पर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं.
वहीं, निशिकांत दुबे को अपने काम पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो इतने साल में जो विकास किया है वो जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियों को बताएंगे. हालांकि ये तो देखने वाली बात होगी कि जनता किसको चुनती है.