गोड्डाः जिले के ललमटिया के पास खाई में एक स्कॉर्पियो गिर गई. हादसे में किसी के हतातहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि कुछ लोगो का कहना था मि वाहन चालक घायल अवस्था में भागा है. वाहन का नंबर jh 17 L 2914 है. बता दें कि गोड्डा में लागतार वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं. हर दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना होती है जिसमें लोगो की जान जा रही है. एक दिन पूर्व ही दो बाइक सवार की मौत हो गयी है.
गोड्डाःजिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के सनोर गांव में पचास फलदार पौधों को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा आग लगाकर जला दिया गया(set fire to trees in godda). ये फलदार पेड़ वन धन योजना के तहत वन बिभाग के प्रयासों से लगाए गए था. किसान मुद्राकान्त मिश्र ने बताया कि इससे पूर्व भी ऐसी घटना हुई थी अब एक बार फिर हुई है. ये शराबियों की करतूत है. किसान हरिनारायण मिश्र ने बताया को इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गयी है. साथ ही जिन किसानों के पेड़ जो फल दे रहे थे, जले हैं उन्हें सरकारी मुआवजा के साथ पुलिस प्रशासन से दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है.
गोड्डाःजिले के मोतिया ओपी अंतर्गत अडानी पावर प्लांट के आस पास दुकानों में शराब की अवैध बिक्री की सूचना पर पुलिस ने दुकान से 20 लीटर प्लास्टिक डब्बे में शराब जब्त किया. वहीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया. गिरफ्तार लोगों में राजेश कुमार मंडल जो गोड्डा का रहने वाला है वहीं दूसरा राजकुमार पंडित मोतिया डूमरिया निवासी शामिल है. गौरतलब है कि यहां काफी संख्या में मजदूर काम करते हैं जिन्हें शराब इन्ही दुकानों से मिलती है. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद यह छापेमारी और गिरफ्तारी हुई है.
गुमलाः सदर थाना क्षेत्र के समसेरा गांव में आधा किलो मुर्गी मांस को लेकर दो गुट में सोमवार को चाकूबाजी हुई. जिसमें एक पक्ष से 20 वर्षीय मनीष सिंह व उसका चचेरा भाई 22 वर्षीय प्रकाश सिंह घायल हो गए. मनीष सिंह के छाती व कंधा में गंभीर जख्मी के निशान हैं जबकि प्रकाश सिंह की ठुड्डी कट गयी है. वहीं दूसरे पक्ष के विनोद सिंह गंभीर रूप से घायल है. विनोद के चेहरे में कई जगह चोट के निशान है. तीनों को इलाज के लिए देर रात उनके परिजन सदर अस्पताल में भर्ती किया जहां इलाज चल रहा है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मनीष व प्रकाश बाहर मजदूरी कर एक दिन पूर्व ही गांव लौटे थे. दोनों सोमवार को अंबोआ मेला देखकर वापस लौट रहे थे. इनके साथ अन्य साथी अकल सिंह था. अकल सिंह आधा किलो मुर्गा खरीदा था. मनीष व प्रकाश चाहता था कि मुर्गा उनके घर पर पके और तीनों साथ खाए. जबकि विनोद की चाहत थी कि अकल सिंह मुर्गा लेकर उसके साथ जाए. इसी बात को लेकर विवाद हो गया.
गिरिडीहः फर्जी कागजात के सहारे कोयला की तस्करी हो रही है. इसका खुलासा डुमरी थाना इलाके के कुलगो के पास पकड़े गए कोयला लदे चार ट्रक के साथ छह लोगों को गिरफ्तार करने के बाद हुआ है. पूरे मामले की पुष्टि डीएसपी संजय राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया है. जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार 25 दिसंबर को डुमरी पुलिस ने कोयला लदे चार ट्रक क्रमशः JH 10CD-0729, BR-09GA-0555, JH-10AK-6105, UP-61AT-1152 को जीटी रोड कुलो टोल प्लीज के पास से पकड़ा था. वाहनों पर लोड कोयला से संबंधित कागजात ट्रकों के चालक/ संचालक के द्वारा पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया गया. डीएसपी के मुताबिक प्रस्तुत किये गए कागजात फर्जी पाया गया. डीएसपी संजय ने प्रेस बयान में बताया कि इस मामले को लेकर कुल 14 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
गिरिडीहः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी(naxalite organization cpi maoist) के खिलाफ सीआरपीएफ और गिरिडीह पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए तीस मीटर कोडेक्स वायर, पिट्ठू, बैग, कंबल, नक्सली साहित्य समेत कई सामान को बरामद किया है. यह सफलता पीरटांड़ थाना इलाके के नावसार में मिली है. दरअसल जिला पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों को यह जानकारी मिली थी कि पारसनाथ की तराई वाले इलाके में नक्सलियों के दस्ते को देखा गया है. इस सूचना पर छानबीन शुरू की गई. छानबीन में यह भी पता चला कि क्षेत्र में बड़े नक्सली भी दस्ते में है. इसी दौरान यह भी सूचना मिली कि नक्सली पीरटांड़ थाना इलाके के नावसार जंगल में बैठक कर रहे हैं. पुख्ता जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. अभियान के दौरान जंगल को घेरा गया. जंगल में सुरक्षा बल व पुलिस के जवान उतरे. यहां जंगल के बीच कच्चा मकान मिला. अभियान में शामिल अधिकारी व जवान उक्त घर में दाखिल हुए तो नक्सलियों का सामान मिला. इन सामानों को जब्त किया गया. हालांकि इस दौरान नक्सली नहीं मिले.
कोडरमा:आरपीएफ ने 24 घंटे के अंदर ऑपरेशन सतर्क के तहत आसनसोल पैसेंजर और 13545 अप पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर दो शराब तस्करों को धर दबोचा(Two liquor smugglers arrested in Koderma) है. बताया जाता है कि जब आरपीएफ ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चला रही थी तब शौचालय के पास एक लाल रंग के ट्रॉली बैग में कुछ संदिग्ध समान दिखाई दिया और उक्त बैग से संबंधित जानकारी आस-पास के यात्रियों से मांगी गई तो किसी ने बैग पर अपना दावा पेश नहीं किया और जब आरपीएफ ने बैग को चेक किया तो उसमें 20 बोतल बियर बरामद हुआ. जिसके बाद आरपीएफ ने जब्त सूची बनाकर ट्रॉली बैग में रखे बियर को जब्त कर लिया और उसे अपने साथ आरपीएफ पोस्ट कोडरमा लेते आई. हीं दूसरी तरफ आरपीएफ कोडरमा स्टेशन पर गस्ती कर रही थी इसी दौरान आसनसोल-बाराणसी पैसेंजर ट्रेन के आगमन के वक्त प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में पिट्ठू बैग लटकाए हुए ट्रैन में चढ़ने की कोशिश में लगा था इसी दौरान उसके बैग की चेकिंग की गई तो उसमें अंग्रजी शराब पाई गई.कोडरमा से बिहार शराब ले जा रहे शराब तस्कर की पहचान 24 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में की गई है.
पलामू: जपला छतरपुर मुख्य सड़क के कामगारपुर गांव के समीप ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर हो गई. जिसमे बाइक सवार युवक देवराज कुमार की हुई मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बताया जा रहा है कि देवराज कुमार अपनी बहन को ससुराल छतरपुर पहुंचा कर लौट रहा था. इसी क्रम में तेज गति से ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है. ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
जामताड़ा: उत्पाद विभाग की पुलिस ने अवैध रूप से बंगाल से अंग्रेजी और देसी शराब लाकर झारखंड में बेच रहे तीन कारोबारी को पकड़ा है. साथ ही भारी मात्रा में बंगाल से लाए देसी अंग्रेजी शराब जब्त किया है. नया साल आगमन, पिकनिक का माहौल शुरु होते ही क्षेत्र में अवैध रूप से दारू और शराब का कारोबार भी शुरू हो गया है और की मांग भी काफी बढ़ गई है. बंगाल की सीमा रहने के कारण बंगाल से अवैध रूप से बंगाल का अंग्रेजी और देसी दारू लाकर शराब कारोबारियों द्वारा धड़ल्ले से कारोबार किया जा रहा है. जिसकी सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई की. उत्पाद विभाग के पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड में बागडेहरी थाना अंतर्गत पश्चिम बंगाल से लाकर बंगाल के देसी और अंग्रेजी शराब पकड़े गए.
रांचीः राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शहीद चौक के पास से कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम रोहित सिंह है और वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर गली का रहने वाला है. कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने शहीद चौक के पास छानबीन की छानबीन के दौरान युवक रोहित सिंह भागने लगा जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने खदेड़ कर तलाशी ली, तलाशी के दौरान रोहित सिंह के कमर से एक पिस्टल बरामद किया गया.