झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिसा को मिला जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान, कहा- दोगुनी मेहनत से खेलूंगी - झारखंड न्यूज

नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा(Netball player Monalisa)को मिला जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान से नवाजा गया. उनके अलावा 16 अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया. नेटबॉल खेल में योगदान के लिए मोनालिसा को यह सम्मान मिला.

Netball player Monalisa
मोनालिसा, नेटबॉल खिलाड़ी

By

Published : Jan 3, 2023, 10:47 PM IST

देखें पूरी खबर

गोड्डाः जिले की बिटिया और नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा को रांची में मरांग गोमोके जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया(Monalisa got Jaipal Singh Munda Khel Ratna). पुरस्कार झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के हाथों दिया गया. इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों की 16 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंःमोनालिसा को मिलेगा जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न सम्मान, नेटबॉल खेल को झारखंड में बनाया लोकप्रिय

इस मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को सिपाही की नहीं बल्कि कम से कम सब इंस्पेक्टर रैंक की नौकरी दी जाय. इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ियो को जितनी सुविधा मिलनी चाहिए, उतनी नहीं मिल रही है, वो चाहेंगे कि और बेहतर माहौल के साथ सुविधा मिले, जिससे कि प्रतिभा की पहचान हो और उसे निखारा जा सके.


गोड्डा की बेटी नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिसा ने सम्मानित होने पर कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है. उन्हें खेल के बड़े बड़े विभूतियों के साथ सम्मानित होने का अवसर मिला और सबसे पहला नाम उनका मंच से पुकारा गया. इससे उनका उत्साह वर्धन हुआ है. वो आने वाले समय में और भी दोगुने उत्साह के साथ खेल को खेलने के साथ ही बढ़ावा देने की कोशिश करेंगी. साथ ही उन्होंने इस सम्मान का श्रेय कोच गुंजन झा और माता पिता के साथ संघ के सभी पदाधिकारी व साथियों को दिया. बता दें कि मोनालिसा खुद तो नेटबॉल की खिलाड़ी हैं ही, साथ ही वो प्रशिक्षण देने का काम भी करती हैं. उनकी कोशिशों का नतीजा ही है कि आज झारखंड के सभी वर्गों के नेटबॉल की टीम में सभी खिलाड़ी गोड्डा के ही हैं.

मोनालिसा के अलावे अलग-अलग खेल और अन्य क्षेत्र में बेहतर करने वाले 16 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. जिन लोगों को सम्मान मिला उनमें महेश तिर्की फुटबॉल, सुभाषिनी महिला क्रिकेट, सुदीप मुंडा ब्लाइंड क्रिकेट, रूपा रानी तिर्की लॉन बॉल, दिलीप तिर्की फुटबॉल, रानी तिर्की वुशु शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details