गोड्डा: जिला मुख्यालय का एकमात्र खेल का मैदान प्रशासन की लापरवाही के कारण बदहाली की भेंट चढ़ गया. खेल संघों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रसाशन को खेल से कोई लेना देना नहीं है.
कोरोना को लेकर लॉकडाउन 4 जारी है. इसमें कुछ चीजों पर छूट दी गई है. इन छूट में खिलाड़ियों को मैदान में अभ्यास करने की इजाजत है. इस शर्त के साथ कि मैदान में दर्शकों की भीड़ नहीं हो. गोड्डा जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण जिला मुख्यालय के एकमात्र मैदान का हाल बुरा है. दरअसल प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए बसों को मैदान में रखने और पिछले दिनों बारिश ने पूरे मैदान को खेलने योग्य नहीं रहने दिया. मैदान में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं.