गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी थाना के जमनी में टांगी से हमला कर स्कूल संचालक एंथोनी सोरेन की हत्या कर दी. एंथोनी अपने स्कूल के रसोइया के घर बारिश के कारण रूका था. रसोइया के समक्ष उसके भाई ने एंथोनी पर टांगी से हमला कर दी जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- हथियार के बल पर पत्थर व्यवसाई के कार्यालय में लूटपाट, मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित हजारो रुपए नगद की छिनतई
मामले की जांच शुरू
जानकारी के अनुसार गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना के जमनी गांव में एंथोनी सोरेन नामक व्यक्ति पिछले आठ साल से एक निजी विद्यालय चला रहा था. घटना के वक्त वह अपने विद्यालय के रसोइया के घर गया था. रसोइया के अनुसार बारिश होने के कारण विद्यालय के संचालक एंथोनी सोरेन वहीं रुक गया और फिर खाने के लिए मछली बनाया गया सबने खाया. इसी दौरान रसोइया का भाई बिनोद मड़ैया जो वहीं पर था अचानक उठा और टांगी से एंथोनी सोरेन पर हमला बोल दिया. इस दौरान रसोइया ने एंथोनी को भागने को कहा तब तक उस पर लगातार हमला जारी रहा. आनन फानन में घायल एंथोनी को अस्पताल भेज गया, लेकिन सदर अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि पुलिस काफी विलंब पहुंची, जिसके बाद पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मृतक के परिजन ने कहा कि एंथोनी की कोई रंजिश नही थी.