गोड्डाः लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार गोड्डा पहुंचे. इससे पूर्व वह 8 अप्रैल को रेल उद्घाटन के मौके पर आए थे. मौके पर सांसद ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए हम तैयार हैं. एक माह में 4 ऑक्सीजन प्लांट बनेंगे. निशिकांत दुबे ने कहा कि उनकी तरफ से जिले में 300 की संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) उपलब्ध कराया जाएगा. इनमें से 5 भाजपा जिला अध्यक्ष के पास और एक-एक सामाजिक संगठनों के पास रहेगा.
सांसद निशिकांत दुबे का गोड्डा दौरा, कहा- कोरोना की तीसरी वेव आई तो लड़ने के लिए हम तैयार
रविवार को लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने संसदीय क्षेत्र गोड्डा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई.
इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार 7 साल पूरे होने पर मना रही सेवा दिवस, सांसद निशिकांत दुबे ने गरीबों में बांटा भोजन
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कोरोना की तीसरी वेव नहीं आएगी, लेकिन अगर आई तो हम उसके लिए तैयार हैं. निशिकांत दुबे ने कहा वे खुशनसीब हैं कि उनके लोकसभा क्षेत्र में 4 ऑक्सीजन प्लांट बन रहे हैं. जिसका निर्माण एक माह के अंदर पूरा हो जाएगा. जिसका जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम गोड्डा में है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में बेहतर काम किया है. वहीं सांसद ने कोरोना काल (corona pandemic) में जान गंवा चुके कार्यकर्ताओं को 25-25 हजार रुपये देने की बात कही है.