गोड्डा:लोक सभा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हेमंत सरकार के साल भर पूरा होने वाले हैं. लेकिन जिले और संथाल परगना में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं. साथ ही उन्होंने जनता को भी आड़े हाथ लिया, कहा कि अगर जनता ईमानदार जनप्रतिनिधि नहीं चुनेगी तो कोई डीएम, जिला अधिकारी या जिला उपायुक्त क्या, भगवान भी संथाल का भला नहीं कर सकते.
हेमंत सरकार के कार्यकाल में विकास ठप
गोड्डा से लोक सभा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हेमंत सरकार को लगभग एक साल पूरे होने वाले हैं. लेकिन विकास पूरी तरह से ठप हैं. उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या गोड्डा जिले में कोई सड़क बन रही है या पुरानी सड़क की मरम्मत ही हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि सिंचाई के लिए न कोई चेक डैम बन रहा है और न ही किसी नहर की खुदाई ही हो रही है. इतना ही नहीं बालू का जो टेंडर होना था वो भी नहीं हो रहा है. ये सब तो राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली चीजें हैं केंद्र सरकार के नए कोल ब्लॉक भी नहीं खुल रहे और न ही नीलामी हो रही है.