झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: सांसद निशिकांत दुबे का तंज, कहा-ईमानदार जनप्रतिनिधि चुनें वर्ना भगवान भी नहीं कर सकेंगे भला

गोड्डा जिले में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सरकार के साल भर पूरे होने को हैं. इसके बाद भी विकास कार्य न के बराबर हुए हैं. जनता जब तक ईमानदार जनप्रतिनिधि नहीं चुनेगी, तब तक डीएम क्या भगवान भी क्षेत्र का भला नहीं कर सकते.

mp nishikant dubey
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे

By

Published : Oct 31, 2020, 7:29 AM IST

गोड्डा:लोक सभा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हेमंत सरकार के साल भर पूरा होने वाले हैं. लेकिन जिले और संथाल परगना में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं. साथ ही उन्होंने जनता को भी आड़े हाथ लिया, कहा कि अगर जनता ईमानदार जनप्रतिनिधि नहीं चुनेगी तो कोई डीएम, जिला अधिकारी या जिला उपायुक्त क्या, भगवान भी संथाल का भला नहीं कर सकते.


हेमंत सरकार के कार्यकाल में विकास ठप
गोड्डा से लोक सभा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हेमंत सरकार को लगभग एक साल पूरे होने वाले हैं. लेकिन विकास पूरी तरह से ठप हैं. उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या गोड्डा जिले में कोई सड़क बन रही है या पुरानी सड़क की मरम्मत ही हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि सिंचाई के लिए न कोई चेक डैम बन रहा है और न ही किसी नहर की खुदाई ही हो रही है. इतना ही नहीं बालू का जो टेंडर होना था वो भी नहीं हो रहा है. ये सब तो राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली चीजें हैं केंद्र सरकार के नए कोल ब्लॉक भी नहीं खुल रहे और न ही नीलामी हो रही है.

इसे भी पढ़ें-दुमका उपचुनावः भाजपा पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी देख रही मुंगेरीलाल के सपने


निशिकांत दुबे ने कहा कि विकास की स्थिति पूरे संथाल में बुरी है और इसके लिए जनता जिम्मेदार है. क्योंकि जब तक वो ईमानदार जनप्रतिनिधि नहीं चुनेगी तब तक कोई भी डीएम या डीडीसी कुछ करने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details