गोड्डा: सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर लाइव कर ये बयान दिया है कि वो बाबा भोलेनाथ और बासुकीनाथ के बेटे हैं. उनके साथ गलत करने वाले कि मौत हो जाती है. उन्होंने इसके लिए दो उदाहरणों का उल्लेख भी किया है, साथ ही कहा है कि ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं. उन्होंने भागलपुर चुनाव के परिप्रेक्ष्य में भी कुछ ऐसा ही कहा है, साथ ही कई संदेश भी लाइव में दिए हैं.
सांसद निशिकांत दुबे में खुद को बताया भगवान शंकर का पुत्र, वीडियो वायरल - निशिकांत दुबे के वीडियो वायरल
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने खुद को बाबा भोलेनाथ और बासुकीनाथ का बेटा बताया है. उन्होंने कहा है कि जो उनके साथ गलत करता है उनकी मौत हो जाती है.
इसे भी पढे़ं:- सीएम ने नेशनल मेडिकल काउंसिल को लिखा पत्र, कहा- नए मेडिकल छात्रों के प्रवेश पर लगी रोक हटाएं
वहीं उन्होंने भागलपुर विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी उम्मीदवार रोहित पांडेय को जीत की बधाई दी है, साथ जश्न की तैयारी भी कार्यकर्ता को करने कहा है. उन्होंने कहा कि राजनीति में जो जीता वही सिकंदर होता है. वही कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. भागलपुर विधानसभा चुनाव के दौरान लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा का सांसद निशिकांत दुबे के साथ विवाद चरम पर रहा और दोनों पक्ष से एक दूसरे के खिलाफ भागलपुर में मामला दर्ज भी कराया गया है. चुनाव में कई विवादित ऑडियो भी वायरल हुए हैं.