गोड्डाःजिले में सांसद निशिकांत दुबे और विधायक दीपिका पांडेय सिंह बदहाल सड़कों को लेकर आमने सामने हैं. दरअसल ग्रामीणों ने सांसद को खराब सड़क को लेकर जब रोका तो सांसद ने राज्य सरकार को जिम्मेदार बताते हुए सारा दोष विधायक और मुख्यमंत्री पर मढ़ दिया. वहीं विधायक ने भी पलटवार करते हुए कहा कि सांसद के संस्कार दिख रहे वो किस स्तर की बात करते हैं.
सड़कों की बदहाली को लेकर भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे और कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह आमने सामने हो गए हैं. हालांकि दोनों के रिश्ते पहले तल्ख हैं, लेकिन अब ये जुबानी जंग में तब्दील हो चुकी है. दरअसल एक दिन पूर्व सांसद निशिकांत दुबे और विधायक दीपिका पांडेय सिंह पावरग्रिड का उद्घाटन करने महगामा के नयानगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिलकर एक साथ विकास करेंगे, लेकिन उद्घाटन समारोह से लौटते वक्त रास्ते में ग्रामीणों ने सड़क की जर्जर स्थिति और रोज होती दुर्घटना को लेकर सांसद निशिकांत दुबे को रोककर उनसे सवाल किया गया.