झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में दो साल के मासूम की हत्या, मां पर लगा हत्या का आरोप - गिरिडीह में हत्या

गिरीडीह में मां की ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना घटी है. जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने ही मासूम को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद हत्यारोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Mother murdered her son in Giridih
Mother murdered her son in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 7:13 PM IST

गिरीडीहः जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित गोलगो में एक मां ने अपने ही जिगर के टुकड़े की हत्या कर दी. आरोप है कि मां ने मासूम का गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना गुरुवार देर रात की बताई जाती है. घटना की सूचना पर शुक्रवार को बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम के शव को कब्जे में लिया. वहीं मौके पर से पुलिस ने हत्यारोपी मां अफसाना खातून को गिरफ्तार कर लिया. बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान ने घटना की पुष्टि की है.

बेंगाबाद थाना में मृतक बच्चे के दादा रोजन उर्फ जब्बार अंसारी के आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 299/23 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी मां को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मृतक बच्चे के दादा का आरोप है कि उनकी बहू अफसाना खातून ने गला दबा कर मासूम की हत्या कर दी है. मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दादा ने कहा अकेले बच्चे को लेकर सोई थी बहूः मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि उनका पुत्र ताजुद्दीन अंसारी मूकबधिर है. उसको दो पुत्र हैं. एक पुत्र चार साल का और छोटा दो साल का था. गुरुवार की रात बड़ा पुत्र अपनी दादी के साथ सोया था. जबकि छोटा पुत्र आशिक अंसारी अपनी मां के साथ उसके कमरे में था. उन्होंने बताया कि रात के समय बहू अफसाना ने अपने पति को कमरे से बाहर कर दिया और बच्चे के साथ अंदर सोई थी. इसी दौरान उसने 2 साल के मासूम की गला घोंट कर हत्या कर दी और बच्चे की लाश के साथ सोती रही. देर रात को उसने दरवाजा खोला और पति को अंदर बुलाया. पति कमरे में गया तो देखा कि उसका बेटा मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा है. जिसके बाद घर के सदस्यों को जानकारी हुई.

मां ने कहा गलती से घटी घटनाःइधर हत्यारोपी मां का कहना है कि पति पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था. जिस कारण वह गुस्से में थी. बच्चे के तंग करने पर उसने गुस्से में आकर तमाचा मारा. जिससे बच्चा पलंग से नीचे जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. बेंगाबाद थाना प्रभारी ने कहा आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी मां को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details