झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार - साहिबगंज के सभी चोर

गोड्डा पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए सभी आरोपी साहिबगंज के हैं. पिछले कुछ दिनों से पुलिस को मोबाइल चोरी की शिकायत मिल रही थी. इसी के मद्देनजर गोड्डा पुलिस ने रणनीति बनाकर उन्हें धर दबोचा.

मोबाइल चोर गिरोह के तीन गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2019, 10:00 AM IST

गोड्डा:जिला पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से कई मोबाइल बरामद किए गए हैं. कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि हाट बाजार और भीड़ भाड़ वाले दिनों में मोबाइल चोरी होती है. सूचना मिली थी कि एक सक्रिय गिरोह है, जो दूसरे जिले से आता है और मुख्य रूप से मोबाइल की चोरी करता है.

देखें पूरी खबर

इसी के मद्देनजर गोड्डा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र वर्णवाल ने एक कमिटी गठित कर रेकी करना शुरू किया. इसी क्रम में कुछ संदिग्ध युवक को पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गए सभी अपराधी साहिबगंज जिले तालझारी के आसपास के हैं. इनके पास से 14 मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार लोगों में पवन गुप्ता, शिव कुमार और राजकुमार महतो शामिल हैं. पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों का ट्रैक रिकॉर्ड खंगाल रही है, साथ ही पता करने का प्रयास कर रही है कि इसके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.

ये भी देखें-जनादेश समागम में बिना सिपहसालार के बाबूलाल ने अकेले ठोंकी ताल, चुनाव का किया शंखनाद

बता दें कि मोबाइल चोरी की शिकायत के मद्देनजर यह बात काफी दिनों से सामने आ रही थी कि बाहर से संगठित गिरोह इस तरह की घटना को अंजाम देता है. जिसमें सहिबगंज से लोग आते हैं, लेकिन, जिले में मोबाइल चोरी से जुड़े अपराधी और इतनी मात्रा में मोबाइल पहली बार जब्त हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details