गोड्डा:गोड्डा सदर अस्पताल में नवनिर्मित 25 बेड के कोविड वार्ड की शुरुआत विधायक प्रदीप यादव ने शनिवार को की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय निजी कंपनी और आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से इस कोविड वार्ड को शुरू किया गया है. गोड्डा जिले के मरीजों को इससे फायदा होगा.
यह भी पढ़ें:ये 7 अभ्यास और 2 प्राणायाम के जरिये शरीर में बढ़ा सकते हैं ऑक्सीजन, कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद
विधायक ने कहा कि जल्द ही पोड़ैयाहाट और महगामा में कोविड अस्पताल की शुरुआत होनी है. इसका फायदा लोगो को मिलेगा. अभी कई बार लोगों को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ता है और अधिक पैसे खर्च हो जाते हैं इससे लोगों को राहत मिलेगी.
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की जा रही है.