झारखंड

jharkhand

मेडिकल छात्रा की मौत पर विधायक प्रदीप यादव ने जताया दुख, कहा- दोषी जल्द सलाखों के पीछे होंगे

By

Published : Jan 15, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 8:03 PM IST

मेडिकल छात्रा की संदेहास्पद मौत व पतरातू डैम में शव मिलने की घटना पर विधायक प्रदीप यादव ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार गंभीर है. जल्द ही पूरा सच सामने आएगा.

विधायक प्रदीप यादव
विधायक प्रदीप यादव

गोड्डा: विधायक प्रदीप यादव ने मेडिकल छात्रा की संदेहास्पद मौत व पतरातू डैम में शव मिलने की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार गंभीर है, जल्द ही दोषी सलाखों तक पहुंचेगे.

देखें पूरी खबर.

वे खुद इसके लिए खुद सीएम हेमंत सोरेन से बात करेंगे. विधायक प्रदीप यादव ने मेडिकल छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने और पतरातू डैम में शव मिलने पर कहा कि वे काफी मर्माहत हैं.

आज न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश मे इस तरह की घटना हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज की भूमिका पर भी सवाल उठाया और कहा कि उसके पिता ने भी ये बात बताई है कि अगर एग्जामिनेशन हाल में नहीं पहुंचने पर तुरंत अगर कोई कार्रवाई की गई होती तो आज उसकी जान बचाई जा सकती थी.

इस पूरे मामले को लेकर प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले पर गंभीर है और इसे लेकर वे खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करेंगे. साथ ही कहा कि इस पूरी घटना का सच पुलिस सामने लाएगी और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

Last Updated : Jan 15, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details