गोड्डा: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर संज्ञान लेने की महिला आयोग से सिफारिश की है. उन्होंने कहा कि UNO इस पर चिंता जता चुकी है. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी की बात कही हैं.
लॉकडाउन के दौरान लोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. लेकिन इन सबसे अलग जो एक विश्वव्यापी समस्या सामने आ रही है, वो है घरेलू हिंसा. जिसकी शिकार ज्यादातर महिलाएं हो रही है. इस बावत कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव और महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार हो रही है. लोग महिला विरोधी सोच से बाहर नहीं आ रहे है. उन्होंने कहा कि ये विश्व स्तरीय सर्वे में सामने आई है और इस बात पर चिंता संयुक्त राष्ट्र संघ(UNO)के महासचिव के जरिए भी किया जा चुका है,जो दुखद है.