झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रदीप यादव को लेकर कांग्रेस में अलग-अगल राय, विधायक दीपिका पांडेय ने कहा- आलाकमान का निर्णय अंतिम - जेवीएम नेता प्रदीप यादव

महगामा विधायक दीपिका पांडेय ने इरफान अंसारी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पार्टी में प्रदीप यादव को लेकर कोई विरोध नहीं है.

mla Deepika Pandey reaction on Pradeep Yadav
प्रदीप यादव

By

Published : Jan 25, 2020, 4:28 PM IST

गोड्डा: जेवीएम नेता प्रदीप यादव को कांग्रेस में शामिल किए जाने को लेकर कांग्रेस में ही अलग-अलग राय है. जामताड़ा से विधायक और पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी जहां एक ओर प्रदीप यादव का विरोध कर रहे हैं तो वहीं महगामा से कांग्रेस की विधायक ने कहा कि प्रदीप यादव को लेकर पार्टी में कोई विरोध नहीं है.

देखिए पूरी खबर

प्रदीप यादव को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर इरफान अंसारी ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वे पार्टी पद से इस्तीफा तक दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले पर पार्टी ने उनसे पूछना भी मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने प्रदीप यादव पर आरोप लगाया कि प्रदीप यादव जिस पार्टी में जाएंगे उसे बर्बाद कर देंगे.

ये भी पढ़ें:मंत्री के जिले में प्रसव पीड़ा से कराहती रही गर्भवती महिला, स्वास्थ्य विभाग ने छोड़ दिया राम भरोसे

वहीं, राष्ट्रीय कांग्रेस महिला मोर्चा की सचिव दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि पार्टी के अंदर कोई विरोध नहीं है. क्योंकि पार्टी आलाकमान को तय करना है कि कौन पार्टी में आएगा. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता को आलाकमान के निर्णय को मानना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details