झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी छोड़ एलजेपी में शामिल हुए विष्णुकांत झा, रघुवर सराकर पर लगाए लूट-खसोट के आरोप - godda assembly seat

बीजेपी का साथ छोड़कर एलजेपी में शामिल हुए विष्णुकांत झा को एलजेपी ने गोड्डा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. विष्णुकांत झा ने एलजेपी में शामिल होने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि 5 साल में रघुवर सराकार में केवल लूट-खसोट हुए.

विष्णुकांत झा

By

Published : Nov 19, 2019, 10:07 PM IST

गोड्डा:झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं का एक से दूसरे पार्टी में आने-जाने का दौर लगातार जारी है. पार्टियां जैसे-जैसे प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही है वैसे-वैसे कई नेता पार्टी से बगावत पर उतरने लगे हैं. पार्टी से बगावत करने वालों में नेता विष्णुकांत झा का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने बीजेपी से बगावत कर एलजेपी का दामन थाम लिया है. एलजेपी ने इन्हें गोड्डा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: जेडीयू ने भी पकड़ी बीजेपी से अलग राह, कहा- बिहार मॉडल पर झारखंड में होगा विकास, पार्टी का विस्तार हमारा हक

लूट-खसोट में लगे रहे रघुवर सरकार
बीजेपी का दामन छोड़कर एलजेपी का हाथ थामने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए विष्णुकांत झा ने कहा कि झारखंड में बीजेपी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री रघुवर दास से नाराज हैं. वे कहते हैं कि रघुवर सराकर में हर कोई लूट-खसोट में लगा हुआ रहा. इसके खिलाफ वे उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं. विष्णुकांत झा कहते हैं कि लंबे समय वे बीजेपी के साथ जुड़े रहे हैं लेकिन झारखंड में रघुवर सरकार के काम-काज तरीकों को देखते हुए बीजेपी छोड़ना ही बेहतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details