गोड्डा: पोड़ैयाहाट रेल लाइन के बीच चर्चित कुरमन पुल की शुरुआत विधायक प्रदीप यादव ने की. उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र के युवाओं की जीत है. कुरमन पुल पर विधायक प्रदीप यादव और सांसद के बीच वाक युद्ध चल रहा था.
दरअसल कुरमन के आस पास के लोगों की मांग थी कि कुरमन में एक बड़े पुल की दरकार है, जबकि रेल विभाग ने एक छोटा पुल बना दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने रेल लाइन बिछाने का काम रोक दिया था. ग्रामीणों का समर्थन विधायक प्रदीप यादव ने करते हुए मामले को राज्य सरकार तक पहुंचाया था, जबकि सांसद निशिकांत दुबे ने ग्रामीणों की मांग को राजनीति से प्रेरित बताया था.