गोड्डाः महगामा विधानसभा से जेवीएम प्रत्याशी संजीव मिश्रा से हुई ईटीवी भारत की खास बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य को एक ईमानदार सीएम बाबूलाल मरांडी की जरूरत है. पिछली बार पार्टी उम्मीदवार दूसरे नंबर पर थे. गोड्डा जिले के महगामा विधानसभा से ताल ठोक रहे जेवीएम के प्रत्याशी संजीव मिश्रा से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि आज राज्य को बाबूलाल मरांडी जैसे ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है.
महगामा विधानसभा मे पिछले विधानसभा चुनाव में जेवीएम दूसरे नंबर पर थी. हालांकि, इस बार पार्टी ने संजीव मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन स्थानीय जिला स्तरीय संगठन उनसे नाराज हैं और जिलाध्यक्ष धनंजय यादव एक निर्दलीय उम्मीदवार जिला परिषद के पक्ष में दिखे हैं. वहीं, नाटकीय घटनाक्रम में उक्त निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन पोद्दार का नामंकन रद्द हो गया है. बता दें कि निरंजन पोद्दार भी जेवीएम से टिकट के दावेदारों में से थे. संजीव मिश्रा का दावा है कि उनके मुकाबला सभी से है, क्योंकि बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों की झारखंड में सत्ता में भागीदार हो चुकी है. ऐसे में लोग ईमानदार बाबूलाल मरांडी को आजमाने का मन बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि सभी सरकारें सिर्फ सड़क और पुल पुलिया की बात करती हैं, जबकि होने चाहिए रोजगार के उपाय, गांव में खेलों की सुविधा, किसानों को खेत मे पानी इस ओर ध्यान देने की जरूरत हैं.