झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने खेला आरक्षण का चुनावी दांव, की कई घोषणाएं - jmm ran badlav yatra campaign

झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बदलाव यात्रा के दौरान झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आरक्षण का बड़ा चुनावी दांव खेला है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

बदलाव यात्रा

By

Published : Aug 31, 2019, 7:46 AM IST

Updated : Aug 31, 2019, 9:06 AM IST

गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. गोड्डा दौरे पर पहुंचे जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार बनती है तो पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया जाएगा. वहीं, किसानों के लिए भी उनकी सरकार योजना लाएगी.

देखें पूरी खबर

आरक्षण का चुनावी दांव
हेमंत ने कहा कि झारखंड में अगर उनकी सरकार आई तो पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही 25 करोड़ तक की ठेकेदारी सिर्फ झारखंड वासियों के लिए ही होगी.

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन का BJP पर तीखा प्रहार, बोले- लोगों को ठग रही राज्य सरकार

बदलाव यात्रा के बाद होगी गठबंधन पर बात
हेमंत सोरेन ने कहा कि किसानों के लिए किसान बैंक, महिलाओं के लिए महिला बैंक के साथ-साथ 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. वहीं, गठबंधन के मसले पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वे बदलाव यात्रा पर है. एक महीने तक चलने वाले यात्रा के बाद गठबंधन पर बात करेंगे.

Last Updated : Aug 31, 2019, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details