जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम गोड्डाः साहिबगंज के भोगनाडीह में आगामी 30 जून को जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम राजनीतिक विस्फोट करेंगे, वो क्या है ये तो आने वाले समय में पता चलेगा. गोड्डा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कही हैं.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल, 30 जून को भोगनाडीह में आंदोलन की चेतावनी
सिदो कान्हू की जन्मस्थली साहिबगंज के भोगनाडीह में वो क्या करेंगे इस सवाल के जवाब में उन्होंने बस इतना कहा कि उस दिन आइए देखने के लिए भोगनाडीह लेकिन वहां राजनीतिक ब्लास्ट जरूर होगा. वो इतने पर नहीं रुके लोबिन हेंब्रम ने झामुमो में हेमलाल मुर्मू की भाजपा से पुनर्वापसी पर भी तंज कसा है. लोबिन हेंब्रम ने हेमलाल मुर्मू को बिना पेंदी का लोटा करार देते हुए कहा कि पहले वो कम्युनिस्ट में रहे फिर झामुमो की टिकट से बरहेट के विधायक और राजमहल के सांसद बने. इतने से भी मन नहीं भरा तो फिर भाजपा में गए चार चुनाव लड़े और जब सभी चुनाव हार गये तो फिर से झामुमो में आये हैं, इनका कोई भरोसा थोड़ी है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हो सकता है कि उनकी लड़ाई हेमलाल के साथ हो.
लोबिन हेंब्रम अपनी ही सरकार के विरुद्ध लगातार बयानबाजी करते रहे हैं. पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाये. इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी लगातार मुखर होकर लोबिन उनपर बरसते रहे हैं. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के समानांतर जनसभा और कार्यक्रम भी किये. लेकिन गुरुजी शिबू सोरेन की हमेशा से प्रशंसा करते रहे.
राजनीतिक हलकों में ये चर्चा है कि झामुमो इस बार लोबिन हेंब्रम का टिकट काट सकती है. वहीं उसकी जगह हेमलाल मुर्मू को बोरियी से आजमाया जा सकता है. वैसे भी हेमलाल मुर्मू फिलहाल इस स्थिति में नहीं हैं कि वो झामुमो में किसी चीज का विरोध कर सकें. ऐसे में लोबिन हेंब्रम कौन सा रुख इख्तियार करते हैं, ये देखने वाली बात होगी.
वैसे चर्चा है कि वो भाजपा में जा सकते हैं लेकिन वहां तो पहले से मारामारी है. दूसरी ओर अगर बात नहीं बनी तो लोबिन हेंब्रम अलग मोर्चा बनाकर चुनाव में जा सकते हैं. बता दें कि एक बार जेएमएम ने जब लोबिन हेंब्रम का टिकट काटा था तो वो निर्दलीय जीत गए थे. अब देखने वाली बात होगी को 30 जून को लोबिन हेंब्रम आखिर कौन सा धमाका करने वाले हैं.