गोड्डा: पीरपैंती रेल लाइन में पैसेंजर ट्रेन की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में थी. लोगों को ये लगने लगा था कि जल्द ही गोड्डा से पीरपैंती तक लगभग 65 किमी रेल लाइन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. लेकिन, अचानक कोयला मंत्रालय ने ये कहते हुए ऑब्जेक्शन लगा दिया कि महगामा से पीरपैंती के बीच जमीन के नीचे कोयला है इस कारण रेल लाइन नहीं बनाया जा सकता है.
रेल लाइन राज्य और केंद्र के 50-50 अंशदान से बनना था. ऐसे में झारखंड सरकार ने भी इस योजना को स्थगित कर दिया है. इसी महगामा स्थित ललमटिया कोयला खदान से बिहार के कहलगांव बंगाल के फरक्का एनटीपीसी को कोयले की उनके अपने रेल ट्रैक से होती है.