झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीरपैंती रेल लाइन रद्द किए जाने के विरोध में JMM नेता ने त्यागा अन्न जल, कहा- रेल नहीं तो कोयला नहीं

गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन के स्थगन के विरोध में झामुमो नेता ने महगामा में अन्न, जल का त्याग कर दिया है. झामुमो नेता सुरेंद्र केशरी ने कहा कि उनका अनशन अनिश्चितकालीन होगा. वहीं, अगर गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन नहीं बना तो राजमहल कोल फील्ड प्रोजेक्ट से एक छटाक कोयला नहीं जाने दिया जाएगा.

अनशन करते नेता

By

Published : Nov 1, 2019, 10:15 PM IST

गोड्डा: पीरपैंती रेल लाइन में पैसेंजर ट्रेन की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में थी. लोगों को ये लगने लगा था कि जल्द ही गोड्डा से पीरपैंती तक लगभग 65 किमी रेल लाइन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. लेकिन, अचानक कोयला मंत्रालय ने ये कहते हुए ऑब्जेक्शन लगा दिया कि महगामा से पीरपैंती के बीच जमीन के नीचे कोयला है इस कारण रेल लाइन नहीं बनाया जा सकता है.

देखें पूरी खबर

रेल लाइन राज्य और केंद्र के 50-50 अंशदान से बनना था. ऐसे में झारखंड सरकार ने भी इस योजना को स्थगित कर दिया है. इसी महगामा स्थित ललमटिया कोयला खदान से बिहार के कहलगांव बंगाल के फरक्का एनटीपीसी को कोयले की उनके अपने रेल ट्रैक से होती है.

ये भी देखें- विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन तैयार, हेमंत सोरेन होंगे CM कैंडिडेट: फुरकान अंसारी

स्थानीय लोगों का मानना है कि जब कोयले की आपूर्ति के लिए रेल लाइन बन सकती है तो, यात्री रेल के लिए पटरी क्यों नहीं. ऐसे में लोगों का कहना है कि जिससे कोयला जाता है उसी ट्रैक से यात्री रेल भी चलाया जाय, नहीं तो एक छटाक कोयला नहीं जाने दिया जाएगा. इसी मुद्दे को लेकर सुरेंद्र केशरी के नेतृत्व में लोग एक पालहवाड़े पूर्व सड़क पर उतरे थे, अब वे खुद अपने सहयोगियों के साथ आमरण अनशन पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details