गोड्डा: जिले के दौरे पर आए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने अनाथ आश्रम का निरीक्षण किया. इस दौरान महतो ने कहा कि अनाथ आश्रम में उनमे आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ. उन्होंने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि समाजिक कार्य करने में आने वाली कानूनी अड़चनों को दूर किया जाए.
बाबूलाल कब बनेंगे नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर स्पीकर मुस्कुराए, अटकलों का बाजार हुआ गर्म
गोड्डा जिले के दौरे पर आए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने अनाथ आश्रम का निरीक्षण किया. इस दौरान कहा कि वे प्रयास करेंगे कि समाजिक कार्य करने में आने वाली कानूनी अड़चनों को दूर किया जाए.
ये भी पढ़ें-बढ़ते कदमः इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर से बदलेगी दिशा, 400 करोड़ का निवेश-10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
गोड्डा पहली बार पहुंचे विधान सभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि गोड्डा के आश्रम में छोटे बच्चों से मिलकर वे अभिभूत हैं. साथ ही नेता प्रतिपक्ष के विवाद पर मुस्कुराते हुए कहा कि समय आने पर सभी को जवाब मिल जाएगा. इसको लेकर जिले में अटकलों का बाजार गर्म हो गया. बता दें कि बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का मसला विधान सभा अध्यक्ष के पास लंबित है. इस पर फैसला आना बाकी है और यह मसला अब अदालत तक पहुंच गया है.