झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेडीयू ने झारखंड में किया चुनावी अभियान का आगाज, 81 सीटों पर लड़ेगा चुनाव - jharkhand assembly election

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने गोड्डा के मेहरमा से चुनावी अभियान का आगाज किया है. जेडीयू के प्रदेश प्रभारी मंत्री रामसेवक कुशवाहा ने कहा कि झारखंड में वो सभी 81 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे.

चुनावी अभियान का आगाज

By

Published : Aug 17, 2019, 5:40 AM IST

गोड्डा: जिले के मेहरमा से जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभियान का आगाज किया. नीतीश की पार्टी बिहार की तरह झारखंड में भी सरकार बनाना चाहती है. इसके लिए जेडीयू ने फैसला किया है कि वो झारखंड में सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

देखें पूरी खबर


जदयू के प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार के कल्याण मंत्री रामसेवक कुशवाहा ने कहा कि बिहार में उनकी पार्टी ने पूर्ण शराब बंदी की और झारखंड सरकार खुलेआम शराब बेचवा रही है. झारखंड सरकार शराब पियो, दूध छोड़ो योजना चला रही है. वहीं कहा कि केंद्र सरकार आज जल शक्ति योजना ला रही है और बिहार में पहले ही हर घर जल व हरियाली योजना चल रही है.


रामसेवक कुशवाहा ने कहा कि आगामी 20 अगस्त को पूरे झारखंड के जिला मुख्यालय में राज्य सरकार के विरुद्ध धरना दिया जाएगा, जहां नीतीश मॉडल लाओ झारखंड बचाओ अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी का बिहार के बाहर भाजपा से कोई गठबंधन नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details