गोड्डाःजिले में ग्रामीण प्रतिभा को उभारने और आगे बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता हो रही है. यह प्रतियोगिता 4 दिसंबर तक पंचायत और 6 से 12 दिसंबर तक प्रखंड स्तर पर आयोजित की जा रही है. लेकिन पंचायतों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता हुई ही नहीं और प्रखंड स्तर पर भी जैसे-तैसे प्रतियोगिता आयोजित कर खानापूर्ति की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का आयोजन, MLA ने कहा- निखारती है खिलाड़ियों की प्रतिभा
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत 4 दिसंबर तक जिले के 201 पंचायतों में मैच आयोजित कर विजेता टीम को चयनित करना था. जो प्रखंड स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होते. लेकिन प्रशासन की ओर से 4 दिसंबर को सूचना जारी की गई. इस स्थिति में पंचायतों में प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गई. अब प्रखंड स्तर पर आनन-फानन में मैच आयोजित किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन के मौखिक आदेश पर मुखिया नेट, पोल और बॉल की व्यवस्था कर रहे हैं.