झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर क्राइम का नया अंदाज, एक लड़की के जिम्मे है गिरोह की कमान - गिरोह

गोड्डा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये महगामा में सिम में टॉक टाइम मुफ्त के नाम पर दर्जनों लोगों के खाते से पैसे उड़ा चुके हैं. वहीं उज्ज्वल गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर फिंगर प्रिंट स्कैन कर 60 से ज्यादा महिलाओं के खाते से पैसा उड़ा चुके हैं. इसके अलावा और भी कई मामले इनके अपराध से जुड़े आ रहे हैं.

साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2019, 9:58 PM IST

गोड्डा: पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में एक सक्रिय सदस्य लड़की से भी पूछताछ की जा रही है. इनके पास से दो कार भी जब्त किए गए हैं.

साइबर अपराधी गिरफ्तार

खातों से लाखों उड़ा लेते

गिरफ्तार लोगों में महगामा थाना के श्रीमतपुर गांव का विकास दास, बिहार के भागलपुर जिला पीरपैंती थाना का सोनू कुमार और भागलपुर इशीपुर का सुमन श्रीवास्तव शामिल है. पुलिस की माने तो इनके साइबर का अंदाज सबसे नया है. जहां वे सरकारी योजना का लाभ या फ्री टॉक टाइम के नाम पर लोगों के आधार कार्ड लेकर उनके फिंगर प्रिंट लेते और और फिर उसे स्कैन कर उनके खातों से लाखों उड़ा लेते.

बिहार में भी कई मामले दर्ज
गोड्डा जिले के महगामा में सिम में टॉक टाइम मुफ्त के नाम पर दर्जनों लोगों के खाते से पैसे उड़ा चुके हैं. वहीं उज्ज्वल गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर फिंगर प्रिंट स्कैन कर 60 से ज्यादा महिलाओं के खाते से पैसा उड़ा चुके हैं. इसके अलावा और भी कई मामले इनके अपराध से जुड़े आ रहे हैं. इसके अलावा बिहार के इशीपुर, कहलगांव, भागलपुर थाने में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-बंधक बनाकर घर साफ, 8-10 की संख्या में धमके डकैत

मोबाइल, एटीएम, पासबुक बरामद
एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि ये बड़ा गिरोह है. जिसमें कुछ लोगों ने बंगलोर जाकर इस साइबर अपराध की ट्रेनिंग भी ले रखी है. वहीं सक्रिय लड़की का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इनके पास से कई मोबाइल, एटीएम,पासबुक आदि भी बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details