गोड्डा: जिले में बालू का अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में बालू का कारोबार खूब फलफूल रहा है. जिले की 80 किमी की सीमा सीधे बिहार से लगे होने के कारण यहां के बालू माफिया बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से बिहार से बालू का कारोबार करते हैं. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 7 ट्रैक्टर बालू सहित ट्रक को जब्त किया है.
अवैध बालू का कारोबार गोड्डा में बड़े पैमाने पर चलता है. जिसमें सफेदपोश और राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता सीधे-सीधे इस धंधे में सक्रिय हैं. गोड्डा के सीमावर्ती इलाकों में अवैध बालू का उठाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के सीमावर्ती इलाकों से होते हुए कई नदियां गुजरती हैं. इन सभी नदियों से बालू का अवैध उठाव करके कारोबारी आसपास के राज्यों में बेचकर मोटी रकम वसूलते हैं.