झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बालू के अवैध कारोबारियों पर नहीं लग रहा लगाम, पुलिस ने अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टरों को किया जब्त

गोड्डा जिले में बालू का अवैध कारोबार इन दिनों खूब फलफूल रहा है. जिले के सीमावर्ती इलाकों से बिहार और आसपास के राज्यों में बालू अवैध कारोबार कर कारोबारी मोटी रकम वसूल रहे हैं. इसी कड़ी में एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू से लदे 7 ट्रैक्टर को जब्त किया है.

जब्त ट्रैक्टर

By

Published : Aug 26, 2019, 9:24 PM IST

गोड्डा: जिले में बालू का अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में बालू का कारोबार खूब फलफूल रहा है. जिले की 80 किमी की सीमा सीधे बिहार से लगे होने के कारण यहां के बालू माफिया बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से बिहार से बालू का कारोबार करते हैं. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 7 ट्रैक्टर बालू सहित ट्रक को जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

अवैध बालू का कारोबार गोड्डा में बड़े पैमाने पर चलता है. जिसमें सफेदपोश और राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता सीधे-सीधे इस धंधे में सक्रिय हैं. गोड्डा के सीमावर्ती इलाकों में अवैध बालू का उठाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के सीमावर्ती इलाकों से होते हुए कई नदियां गुजरती हैं. इन सभी नदियों से बालू का अवैध उठाव करके कारोबारी आसपास के राज्यों में बेचकर मोटी रकम वसूलते हैं.

ये भी पढ़ें:- धनबादः राजद नेता के बेटे ने की आत्महत्या, कोलियरी बंद होने से था तनाव में

इसी कड़ी में एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल के निर्देश पर छापामारी हुई. जिसमें बालू लदे 7 ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने लाया गया है. वहीं, बलबड्डा थाना प्रभारी मोहन उरांव ने कहा कि लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा ही है. बता दें कि हाल के दिनों बालू की माफियागिरी बढ़ने के बाद खासकर किसान और ग्रामीण क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं. कारण यह है कि नदी का बालू समाप्त होता जा रहा है. जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. कई इलाका में बालू माफिया कुछ अपराधियों से मिलकर ग्रामीणों के विरोध को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसे पुलिस-प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details