झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपहृत नाबालिग बच्ची का अबतक नहीं मिला सुराग, सात संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ - ईटीवी झारखंड न्यूज

मेहरमा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला पुलिस के लिए गले की हड्डी बन गयी है. इस मामले को लेकर गोड्डा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन लड़की को अबतक खोजने में असफल रही है. पुलिस  संदेह के आधार पर सात लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 20, 2019, 11:14 PM IST

गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला पुलिस के लिए गले की हड्डी बन गयी है. 12 साल की नाबालिग का अपहरण मामले में पुलिस अब तक 10 आरोपियों में सात को ही गिरफ्तार कर सकी है.

बच्ची के पिता ने एसपी से लगाया गुहार

एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आठवीं कक्षा में पढ़ रही नाबालिग बच्ची को नहीं ढूंढ पाई है. इस मामले को लेकर गोड्डा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन लड़की को अबतक खोजने में असफल रही है. पुलिस संदेह के आधार पर सात लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

मामले का उद्भेदन और नाबालिग लड़की के सकुशल बरामदगी को लेकर प्रशासन रांची, बिहार, बंगलुरू, मुम्बई समेत देश के कई शहरों में एसआईटी की टीम भेज चुकी है, वहीं, इस मामले में बच्ची के परिजनों से भी लगातार पूछताछ चल रही है.

वहीं, लड़की के पिता ने अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी को लेकर एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल से गुहार लगाई है. एसपी ने भी परिजनों को जल्द वापसी का आश्वासन देते हुए करवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details