झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- झारखंड में चार चरणों में चुनाव षड्यंत्र - Political Party

झारखंड में चार चरण में चुनाव को हेमंत ने षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि 40 सीट पर एक दिन में चुनाव संभव है तो 14 सीट वाले झारखंड में चार चरण में चुनाव क्यों?

चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Apr 24, 2019, 9:52 AM IST

गोड्डा: ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार के दौरान जहां पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार शब्दवाण चला रहे हैं. जिससे राजनीतिक दल के साथ चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा जा रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोरेने ने 4 चरणों में होने वाले मतदान को षडयंत्र बता दिया.

चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

आमतौर पर निष्पक्ष चुनाव कराना और चुनाव की तिथि तय करना चुनाव आयोग का काम होता है. लेकिन इस बार पार्टियां चुनाव आयोग पर भी निशाना साध रही हैं. दरअसल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने महागठबंधन उम्मीदवार प्रदीप यादव की चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक तरफ 40 सीट वाले राज्यों में एक चरण में चुनाव संभव है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के महज चौदह सीट पर एक षड्यंत्र के तहत चार चरणों में चुनाव कराया जा रहा है. केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि कुछ भी कर ले सरकार, इस बार झारखंड में दाल तो गलनी दूर की बात है चूल्हे पर चढ़ने वाली भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details