गोड्डा: गांधी मैदान में जीपीएल सीजन सिक्स की शुरुआत हुई है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस जीपीएल में झारखंड के साथ मुंबई की टीम भी हिस्सा ले रही. प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक संजय यादव ने किया.
गोड्डा: GPL सीजन सिक्स की हुई शुरुआत, झारखंड और मुंबई की टीम ले रही हिस्सा - जीपीएल सीजन सिक्स
गोड्डा में आईपीएल की तर्ज पर हर साल गोड्डा प्रीमियर लीग का आयोजन आयोजन हो रहा है, इस बार खास बात है कि मुंबई की एक टीम भी इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रही है.
गोड्डा में आईपीएल की तर्ज पर हर साल गोड्डा प्रीमियर लीग का आयोजन पिछले छह सालों से हो रहा है, जिसमें गोड्डा के अलावा झारखंड के दूसरे जिलों की टीम हिस्सा लेती है, लेकिन इस बार खास बात है कि मुंबई की एक टीम भी इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रही है.
प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों की पहले ही बोली लगी थी. टीम मालिकों ने अपने अपने सुविधा के अनुसार से खिलाड़ियों को अपने टीम में खरीदा है. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि ये जीपीएल प्रतियोगिता धोनी की तरह देश को खिलाड़ी देगा.