गोड्डा:गोड्डा के एक युवक को मुंबई में प्यार हुआ. फिर युवक-युवती ने कोर्ट में शादी की. दो साल तक सब ठीक रहा. फिर फोन पर पति ने तलाक दे दिया. लेकिन लड़की इसे मानने को तैयार नहीं हुई. फिर पंचायत में हलाला नियम के तहत देवर के साथ निकाह हुआ. अब पति उसे रखने से इनकार कर रहा है. मामला थाने पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें:तलाक लेने पहुंचे पति-पत्नी के बीच हाथापाई, चला हाईवोल्टेज ड्रामा
मुंबई से फोन पर दे दिया तलाक
दरअसल, गोड्डा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेल्डिहा के रहने वाले युवक अकबर अंसारी को मुंबई में एक होटल में काम करने के दौरान होटल मैनेजमेंट में इंटर्नशिप करने आई एक लड़की से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया. शुरू में तो सबकुछ ठीक चला. बाद में युवक अपने गांव आ गया. पति को ढूंढते हुए पत्नी भी मुंबई से गोड्डा पहुंच गई. गांव वालों की सहमति से दोनों साथ रहने लगे. लेकिन अकबर फिर से मुंबई चला गया. वहीं से अपनी पत्नी को फोन पर तलाक दे दिया. लड़की इसे मानने को तैयार नहीं हुई.
पंचों ने देवर के साथ निकाह का फरमान सुनाया, महिला ने शोषण का लगाया आरोप
इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी. फिर ये तय हुआ कि हलाला के तहत पहले लड़की अपने देवर से शादी करे और फिर वह उससे अलग होकर अपने पति के साथ फिर निकाह करे. देवर के साथ शादी हुई. कुछ समय बाद लड़की ने ससुराल वालों पर हलाला के नाम पर लगातार यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुफ्फसिल थाने में आवेदन दिया. लड़की के घरवाले भी मुंबई से गोड्डा पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि लड़की के ससुराल वाले पंचों की बात नहीं मान रहे हैं. लड़की ने देवर के साथ ससुराल वालों पर शोषण का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.