गोड्डा: सदर अस्पताल को बेहतर सेवा और स्वच्छता के लिए पूरे राज्य में कायाकल्प का प्रथम पुरस्कार मिला, जिसके लिए 50 लाख रुपए की राशि मिली. इसे लेकर सदर अस्पताल के कर्मियों को सम्मानित किया गया.
झारखंड सरकार द्वारा गोड्डा स्वास्थ्य विभाग में बेहतर सेवा और स्वच्छता आदि के लिए कायाकल्प अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें वर्ष 2018-19 के कायाकल्प में प्रथम स्थान गोड्डा सदर को मिला. उपायुक्त ने गोड्डा सदर अस्पताल की सराहना करते हुए कहा कि ये सामूहिक प्रयास है, जिससे जरूरतमंदों को अच्छी सेवा मिल पाती है.