झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Godda News: मेहरमा में सड़क लूट कांड का गोड्डा पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल - मेहरमा के इंस्पेक्टर बलबीर सिंह

गोड्डा पुलिस ने मेहरमा में सड़क लूट मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-April-2023/jh-god-02-looteragiroh-avo-jh10020_23042023170956_2304f_1682249996_1017.jpg
Godda Police Revealed Road Robbery Case

By

Published : Apr 23, 2023, 6:19 PM IST

गोड्डा:पुलिस ने मेहरमा प्रखंड में पिछले दिनों हुए सड़क लूटकांड का उद्भेदन रविवार को कर लिया है. मामले में गोड्डा पुलिस ने चार लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल और अन्य सामान के साथ ही दो बाइक भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढे़ं-गोड्डा पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा, सच्चाई जान कर चौंक जाएंगे आप

तीन बदमाशों ने दिया था सड़क लूट की वारदात को अंजामः जानकारी के अनुसार तीन बाइक सवार लुटेरों ने मेहरमा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद मामले में गोड्डा एसपी नाथु सिंह मीणा ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी. पुलिस की गहन जांच और छापेमारी में पुलिस को यह सफलता मिली है. गिरफ्तार चारों आरोपी एकचारी भागलपुर (बिहार) के निवासी हैं. गिरफ्तार लुटेरों में ज्यादातर का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार, ब्रजेश मंडल, राहुल कुमार, रिकेश कुमार हैं.

गोड्डा पुलिस लगातार कस रही अपराधियों पर शिकंजाःज्ञात हो कि दो दिन पूर्व भी महगामा पुलिस ने एक स्कॉर्पियो सवार तीन अपराधियों को पिस्टल के साथ पकड़ा था. उनका का भी संबंध भागलपुर (बिहार) से ही था. इसके अलावा इसी हफ्ते बाइक चोर का गिरोह धराया था. जिसमें कुल सात बाइक सहित आठ अपराधी धराए थे. इनमें भी कई सीमावर्ती भागलपुर और बांका बिहार के निवासी थे. इस तरह सीमावर्ती जिला होने के कारण अपराधी सीमा पर अपराध की घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं. हाल में ऐसी कई घटनाओं का उद्भेदन पुलिस ने किया है. वहीं मेहरमा लूट कांड का उद्भेदन मेहरमा के इंस्पेक्टर बलबीर सिंह और मेहरमा थाना प्रभारी सुनील गौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details