गोड्डा:जिले में हुई बड़ी घटना और हजारों की भीड़ में पुलिस पर आरोपी की छुड़ाने के दौरान हमले की वारदात के बाद पुलिस सभी थानों में जागरूकता के मद्देनजर माइकिंग कर रही है. जिसमें लोगों से अपील की जा रही है कि वे किसी विक्षिप्त को देखे तो उसके साथ मारपीट न करें.
वहीं थाना के अलावा चौकीदारों को कहा गया है कि अपने गांव के आसपास किसी विक्षिप्त या अनजान राहगीर को देखे तो उसे थाना लेते आए. एसपी शीलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि गोड्डा में ऐसे कुछ मामले आए हैं. जिनमें ज्यादातर विक्षिप्त थे और भीड़ ने उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध करवाई भी की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी अनजान या मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के साथ गलत व्यवहार करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.