झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा जिला प्रशासन की अपील, दूसरे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में गाइडलाइंस का करें अनुपालन

गोड्डा जिला प्रशासन ने दूसरे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. साथ ही कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

district administration appealed to people to follow Corona Guidelines in godda
गोड्डाः जिला प्रशासन ने लोगों से की अपील

By

Published : Apr 29, 2021, 7:48 PM IST

गोड्डाः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दूसरे चरण को लेकर जिला में काफी मुस्तैद दिखी. साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले. दुकानों को लेकर कहा कि आवश्यक सेवा की दुकान 2 बजे तक खुली रहेंगी, वहीं दवा की दुकानें लगागार खुली रहेंगी.

ये भी पढ़ेंः-झारखंड में 18+ वालों को 1 मई से कोरोना का टीका लगने पर संशय, कंपनियों ने खड़े किए हाथ

कोरोना से अब तक 40 लोगों की मौत

जिला प्रशासन ने प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जानकारी दी. कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिला में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अब तक जिला में 40 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है, वहीं 556 कोरोनो के एक्टिव मरीज हैं. जिला प्रशासन की ओर से जिला के अस्पतालों में बेड की अद्यतन स्थिति के बारे में नियमित जानकारी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details