झारखंड

jharkhand

By

Published : May 5, 2023, 10:17 PM IST

Updated : May 5, 2023, 10:59 PM IST

ETV Bharat / state

Jharkhand News: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स के राज्याभिषेक समारोह का हिस्सा बनेगी गोड्डा की बेटी इरा दुबे, परिवार गौरवान्वित

गोड्डा की बेटी इरा दुबे ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होगी. इरा के परिवार ने इसे गौरव का क्षण बताया है. सभी बेहद खुश हैं.

Ira Dubey in Prince Charles coronation ceremony
Ira Dubey in Prince Charles coronation ceremony

गोड्डा: ब्रिटेन में आज आयोजित होने वाले राज्याभिषेक कार्यक्रम में गोड्डा की बेटी भी शामिल होने वाली है. बंदनवार गांव की बेटी इरा दुबे इस विशेष समारोह में हिस्सा लेने वाली है. इससे इरा के परिवार और बाकी लोग काफी खुश हैं और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Jharkhand News: लातेहार में जंगली हाथियों ने बरपाया कहर, एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल डाला

लंदन में प्रिंस चार्ल्स के राज्याभिषेक में भारतीय मूल की इरा दुबे किंग्स स्कॉलर के रूप में हिस्सा लेगी. परंपरा के अनुसार, वेस्टमिंस्टर स्कूल लंदन के किंग्स स्कॉलर जो स्कॉलरशिप एग्जाम में सफल होते हैं, वे इस समारोह का हिस्सा होते हैं. इरा का जन्म भारत में हुआ है और वे मूल रूप से झारखंड के गोड्डा जिले के बंदनवार की रहने वाली हैं. फिलहाल वह लंदन के वेस्टमिंस्टर स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. ये स्कूल 500 साल पुराना है, जो ब्रितानी परंपरा का अभिन्न हिस्सा है. यहां के छात्र राजा और रानी के अभिनंदन समारोह में 1540 ईस्वी से शामिल होते रहे हैं. ये छात्र राजा रानी का अभिवादन करते हैं. लेकिन जानकारी के मुताबिक, पहली बार इस समारोह में छात्राएं भाग ले रही हैं. इरा दुबे के अनुसार, ये बदलती परंपरा का संकेत है.

परिवार ने बताया गौरव का क्षण:इरा के दादा शशिधर दुबे सेवानिवृत्त शिक्षा विभाग के अधिकारी रहे हैं और पिता समीर दुबे पेशे से इंजीनियर हैं. इरा की मां का नाम ऋतु दुबे है. इन सबके साथ उनके बड़े पापा सत्यप्रकाश दुबे समेत सभी ने अपनी बिटिया की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये संपूर्ण राज्य के लिए गौरव का क्षण है. इसके अलावा 16 वर्षीय राघव दास भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे, जो वेस्टमिंस्टर स्कूल इन लंदन के छात्र हैं. ये मूल रूप से बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं. इनके दादा की मुंगेर में इलेक्ट्रिक की दुकान सबसे पुरानी है. इनके पिता सौरव दास भी लंदन में रहते हैं. इन्होंने भी इस समारोह में अपने पुत्र की भागीदारी को यादगार लम्हा बताया है.

Last Updated : May 5, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details