गोड्डा:एडमिशन करवाने गोड्डा कॉलेज (Godda College) पहुंची एक छात्रा और उसकी मां ने गोड्डा कॉलेज कर्मी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी तरफ कॉलेज कर्मी का कहना है कि उसका अपहरण कर उससे 1 लाख 30 हजार की राशि वसूली गई है और अब उसे फंसाने के लिए फर्जी केस किया जा रहा है.
महिला का आरोप है कि जब वह अपनी बेटी का गोड्डा कॉलेज में एडमिशन (Admission in Godda College) कराने पहुंची तो उसे ये कहकर लौटा दिया गया कि समय समाप्त हो गया है. लेकिन बाद में फिर से उससे नामांकन कराने के लिए राशि मांगी गई. महिला का आरोप है कि कॉलेज कर्मी पैसा वसूल करने के लिए उसके घर पहुंच गया. जहां उसने छात्रा और उससे छेड़छाड़ की. जिसके बाद घरवालों ने उसकी पिटाई कर दी, साथ ही उससे 1 लाख 30 हजार रुपए वसूल लिए.
महिला थाना प्रभारी का बयान ये भी पढ़ें:एकतरफा आशिक ने लांघी हदें, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या
वहीं, दूसरी तरफ कॉलेज कर्मी का आरोप है कि उसका अपहरण किया गया और एक कमरे में बंद कर दिया गया. जहां उससे मारपीट की गई. कॉलेज कर्मी का आरोप है कि पहले उससे 10 लाख रुपए की मांग की गई जब उसने बाताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं है तो मामला पांच लाख तक पहुंचा. इसके बाद उससे 1 लाख 30 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर कराया गया और बाकी के पैसों के लिए उससे बॉन्ड लिखवाया गया कि उसने पैसे उधार लिए हैं.
अब पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अभी किसी तरह के निर्णय पर नहीं पहुंची है. थाना प्रभारी दीपिका तिग्गा का कहना है कि वह दोनों पक्षों से बात कर रही है और मामले की जांच कर रही है. इसमे जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.