गोड्डा:कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक चुनावी भाषण पर पूरे विपक्ष में बवाल मचा हुआ है. राहुल ने झारखंड के गोड्डा में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा 'मेक इन इंडिया' अब 'रेप इन इंडिया' में तब्दील हो चुका है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण की चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी बीते गुरुवार को गोड्डा पहुंचे थे. राहुल बलबड्डा स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे थे. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने 'मेक इन इंडिया' का नारा दिया था, लेकिन आज देश की पहचान 'रेप इन इंडिया' की हो गई है. देश में आए हर दिन अखबार में महिला के साथ रेप की खबर आते रहती है, चारों ओर महिलाओं के खिलाफ वारदात बढ़ती जा रही है. राहुल गांधी ने बीजेपी के एक और नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा भी खतरे में है. उत्तर प्रदेश के एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं से ही बेटियों को बचाना पड़ रहा है.