झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा प्रशासन सख्तः चोरी-छुपे दुकान खोलने और कालाबाजारी पर कार्रवाई

गोड्डा में लॉकडाउन और कालाबाजारी को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है. कालाबाजारी और लॉकडाउन में छुपकर दुकान खोलने पर प्रशासन ने ऐसे लोगों पर सख्ती बरती है.

Godda administration strict on black marketing and open shop in secret way
गोड्डा प्रशासन सख्त

By

Published : May 8, 2021, 10:38 PM IST

Updated : May 9, 2021, 11:58 AM IST

गोड्डाः जिला में लॉकडाउन के दौरान चोरी-छुपे दुकान खोलने और कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान कई दुकानें सील की गईं. उन्होंने कहा कि अगर कोई आगे भी ऐसा किया तो दंडात्मक कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा का डमरू हाट बंद कराने गई पुलिस पर पथराव, दो सौ लोगों के खिलाफ केस

गोड्डा में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह-3 के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शहर के मेडिकल दुकानदारों व कपड़ा दुकानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान कई दुकानों को सील किया गया, वहीं कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गयी.


कालाबाजारी की सूचना पर हुई कार्रवाई

अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ मेडिकल दुकानदार दवाई और मेडिकल टूल्स की कालाबाजारी कर रहे हैं. एक हजार रुपये के ऑक्सीमीटर को ढाई से तीन हजार में बेच रहे हैं. वहीं कुछ दवाइयों की भी कालाबाजारी कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर राज मेडिकल और शिवशक्ति मेडिकल को सील कर दिया गया. वहीं पार्वती मेडिकल को चेतावनी दी गयी. अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी मेडिकल टूल्स बिना चालान के नहीं बेचेंगे. साथ ही कोविड के दवाइयों व अन्य टूल्स के खरीद बिक्री का पूरा ब्योरा देंगे.

Last Updated : May 9, 2021, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details