झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Godda: बिहार की लड़की की झारखंड में हत्या, ननिहाल में मिली लाश - लड़की की लाश

बिहार के बांका की रहने वाली लड़की की लाश गोड्डा में मिली है. किसी ने लड़की की हत्या कर उसे जमीन में गाड़ दिया था. वो गोड्डा में अपने ननिहाल में रह रही थी. पुलिस मामले की छानबीज में जुटी है

Murder in Godda
Murder in Godda

By

Published : Mar 8, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Mar 8, 2022, 12:51 PM IST

गोड्डाः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढोढरी से बालू में गड़ा एक लड़की का मिला है. शव की पहचान बांका जिले के फुल्लीडुमर की स्वीटी के रूप में हुई है. वो यहां अपने ननिहाल में रहती थी. परिजनों हत्या का आरोप लड़की के ममेरे भाई पर लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वो हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंःगोड्डा के ईसीएल राजमहल परियोजना में गिरकर एक महिला की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

गोड्डा के दर्घट्टी में अपने नानी घर में कुछ सालों से स्वीटी रह रही थी. स्वीटी की मां की मौत कुछ दिन पहले हो चुकी है. उसका घर बिहार के बांका जिले के फुल्लीडुमर में है. घर वालों का कहना है कि जब उनके द्वारा स्वीटी के बारे में मामा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो भाग गई है. फिर उसकी तलाश शुरू हो गई. इसी दौरान लोगों ने एक लड़की का हाथ जमीन से बाहर देखा. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. शव की पहचान स्वीटी के रूप में हुई. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लड़की के ममेरे भाई पर ही लगाया है. किस वजह से यह हत्या हुई है इसको लेकर क्षेत्र में अलग-अलग चर्चा है. कहीं इसके पीछे कोई प्रेम प्रसंग या फिर ऑनर किलिंग तो नहीं, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Mar 8, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details