गोड्डाः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढोढरी से बालू में गड़ा एक लड़की का मिला है. शव की पहचान बांका जिले के फुल्लीडुमर की स्वीटी के रूप में हुई है. वो यहां अपने ननिहाल में रहती थी. परिजनों हत्या का आरोप लड़की के ममेरे भाई पर लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वो हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंःगोड्डा के ईसीएल राजमहल परियोजना में गिरकर एक महिला की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
गोड्डा के दर्घट्टी में अपने नानी घर में कुछ सालों से स्वीटी रह रही थी. स्वीटी की मां की मौत कुछ दिन पहले हो चुकी है. उसका घर बिहार के बांका जिले के फुल्लीडुमर में है. घर वालों का कहना है कि जब उनके द्वारा स्वीटी के बारे में मामा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो भाग गई है. फिर उसकी तलाश शुरू हो गई. इसी दौरान लोगों ने एक लड़की का हाथ जमीन से बाहर देखा. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. शव की पहचान स्वीटी के रूप में हुई. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लड़की के ममेरे भाई पर ही लगाया है. किस वजह से यह हत्या हुई है इसको लेकर क्षेत्र में अलग-अलग चर्चा है. कहीं इसके पीछे कोई प्रेम प्रसंग या फिर ऑनर किलिंग तो नहीं, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.