गोड्डा:कोरोना की वजह से दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. मजदूर पैदल ही कई किलोमीटर तक चलकर अपने घर पहुंच रहे हैं.
बिहार के बांका जिले से चार बंगाली मजदूर पैदल ही अपने घर बंगाल के लिए रवाना हो गए. जो अहीरों से 35 किलोमीटर पैदल चलकर गोड्डा पहुंचे. जहां वो भूखे प्यासे काफी थक चुके थे. परेशान मजदूरों को देखकर स्थानीय लोगों ने उन्हें गोड्डा के रौतारा चौक पर खाना खिलाया. इस दौरान चारों ने आपबीती बताई, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला था.
बिजली तार लगाने और पोल खड़ा करने के काम में लगे मजदूरों ने बताया कि वे बंगाल के रहने वाले हैं और बिहार के बांका जिले के आहीरो में काम कर रहे थे. लेकिन कोरोना के कारण उनका काम बंद हो गया और उन्हें काम से हटा दिया गया. ठेकेदारों ने उन्हें बकाया पैसा भी नहीं दिया. ऐसे में वे लोग मजबूरी में भूखे प्यासे अपने घर बंगाल के लिए पैदल ही रवाना हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना लॉक डाउन के दौरान खाकी का दिखा मानवीय चेहरा, लोगों को कहा- लो मास्क के पैसे बचाओ अपनी जान
मजदूरों ने बताया कि राजमहल होते हुए वे लोग बंगाल पैदल ही चले जाएंगे. जब ईटीवी भारत की टीम ने इसकी जानकारी एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को दी, जिसके बाद गोड्डा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच करवायी और बंगाल भेजने में मदद की.