गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के लता दिकवानी गांव में जिले का पहला मरीज मिलने के साथ ही जहां एक ओर स्वास्थ्य महकमा अधिक सक्रिय और सजग हो गयी है. वहीं मरीज की यात्रा विवरणी को खंगाला जा रहा है. अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मरीज जिसकी उम्र 26 साल है वो कलकत्ता में काम करता था और 26 अप्रैल को वापस गोड्डा लौटा था. उसे उसका भाई बाइक पर बिठा कर गांव ले गया, हालांकि युवक को पोड़ैयाहाट स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. एक जानकारी ये भी मिली है कि युवक का एक रिश्तेदार भी वापस आया था जो देवघर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के कारण मजदूरों का बुरा हाल, काम की तलाश में निकले मजदूर
इधर, कोरोना पॉजिटिव युवक को अब आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, उसके परिवार के सभी सदस्य को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही पूरे गांव को सील कर दिया गया है. वहीं, हर किसी को घर के अंदर रहने को हिदायत दी गयी है.
बता दें कि गोड्डा जिले से अब तक 157 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमे से 142 के रिपोर्ट आए हैं. वहीं, 15 के रिपोर्ट आने शेष हैं. वहीं. स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है. इस बीमारी से काफी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं. देवघर के दो कोरोना पॉजिटिव मरीज के भी रिपोर्ट निगेटिव आने की सूचना है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने और साफ सफाई पर ध्यान रखने की सिविल सर्जन ने अपील की है.