गोड्डाः शहर के नहर चौक स्थित एक निजी चाइल्ड हॉस्पिटल में अहले सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई. आननफानन में मरीजों और वहां भर्ती नवजात बच्चों को सदर अस्पताल में शिफ्ट किया गया. फिलहाल शॉट-सर्किट आग की वजह बताई जा रही है. राहत की बात ये रही कि इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ है.
सुबह करीब 5 बजे के आसपास सनराइज चाइल्ड हॉस्पिटल में अचानक से धुआं निकलने लगा और फिर पूरे अस्पताल में धुंआ भरने लगा. देखते ही देखते मरीजों और नवजात बच्चों का दम घुटने लगा. आननफानन में मेडिकल स्टाफ ने खिड़की तोड़ी और भर्ती मरीजों और बच्चों को बाहर निकाला गया और उन्हें एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया. चाइल्ड हॉस्पिटल की वजह से इसमें ज्यादातर महिलाएं और नवजात बच्चे शामिल हैं.