गोड्डा: जिले में बारिश नहीं होने की वजह से अभी तक खेतों में 10 प्रतिशत बुआई भी नहीं हुई है. बारिश नहीं होने से किसान इतनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है कि वे खेत की जुताई तक कर सके. अगर किसी तरह जुताई कर भी दिए तो पानी के लिए आसमान की ओर ही देखना पड़ेगा और बिचड़ा बेर्बाद हो जाएगा.
खेतों में पानी के लिए तरस रहे है किसान, सूख रहा बिचड़ा
गोड्डा में बारिश नहीं होने से किसान काफी परेशान है. इस वजह से खेतों में अभी तक 10 प्रतिशत धान की फसल की बुआई ही हो सकी है. अगर ऐसी स्थिति रही तो किसानों के आगे बड़ी समस्या उत्पन्न हो जएगी. इस मामले में सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए.
पानी नहीं होने से खेतों में बच्चे खेल रहे क्रिकेट
आमतौर पर सावन के महीने मे खेत, नदी और तालाब पानी से लबालब भर जाते थे और अभी तक लगभग दो-तिहाई खेत मे धान की फसल की बुआई हो जाती थी, लेकिन इस बार अभी तक नाम मात्र की बुआई हुई है. ऐसे में किसानों की माने तो उसका बड़ा नुकसान हो चुका है. वहीं, बारिश नहीं होने से खेत सूखे पड़े है. इस वजह से बच्चे मजे से खेतो में क्रिकेट खेलते देखें जा रहे है.