गोड्डाःजिले में पूर्व भाजपाई और वर्तमान भाजपाई आमने-सामने आ गए हैं. इनके बीच लड़ाई की वजह सांसद निशिकांत दुबे की एक पोस्ट बनी है. जिस पर कमेंट से शुरू हुआ मामला अब नगर थाने तक पहुंच गई है. पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे संतोष मंडल ने वर्तमान भाजपा महामंत्री किशन कन्हैया पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
गोड्डा की राजनीति में थाने की एंट्री, फेसबुक की बात पर बढ़ा विवाद - स्थानीय बेरोजगार मंच
गोड्डा की राजनीति में अब थाने की एंट्री हो गई है. भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की सड़कों को लेकर फेसबुक पर की गई पोस्ट और उस पर भाजपा से निकाले गए कार्यकर्ताओं की टिप्पणी से विवाद हो गया. इस मामले में पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे संतोष मंडल ने वर्तमान महामंत्री किशन कन्हैया पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इसी के साथ पुलिस से इसकी शिकायत की है.
दरअसल सांसद निशिकांत दुबे की ओर से फेसबुक पर संथाल परगना में कई सड़कों का शिलान्यास अक्टूबर तक कराने की बात कही गई थी. इस पर पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे संतोष मंडल ने पोस्ट में लिखा था कि अगर अक्टूबर में शिलान्यास होना है तो अभी से क्रेडिट लेने के लिए क्यों पोस्ट किया गया. फिर क्या था सांसद के करीबी और महामंत्री किशन कन्हैया ने उस पर टिप्पणी की कि तुम्हारा दिमाग ठीक नहीं है. आ रहा हूं हवा-पानी टाइट रखना, मैं कोई काम अधूरा नहीं छोड़ता. इसके बाद पुराने और नए भाजपाई आमने-सामने आ गए. एक ने टिप्पणी की कि भाजपा आजकल सांसद जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है. इसके बाद संतोष मंडल ने थाने में शिकायत की और उन पर धमकी देने का आरोप लगाया. इधर, वर्तमान भाजपाई इसके लिए सफाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग सांसद के विरुद्ध अनाप-सनाप बयान दे रहे हैं और किशन-कन्हैया ने धमकी नहीं दी है. हवा टाइट का मतलब बकाया राशि मांगना था. दूसरे पक्ष के लोग इसको लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं.
शिकायतकर्ता कर दिया गया है निष्कासित
गौरतलब हो कि संतोष मंडल की ओर से स्थानीय बेरोजगार मंच बनाया था. उनका कहना है कि वे बेरोजगारों की आवाज उठा रहे हैं. लेकिन बाद मे इन्हें और इससे जुड़े कई लोगों को भाजपा से निकाल दिया गया था.