गोड्डा: दिल्ली के बाद पंजाब की जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी झारखंड में अपनी जमीन तलाश रही है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) झारखंड में संगठन विस्तार में जुटी है. गोड्डा पहुंचे आप झारखंड के प्रदेश संयोजक डी एन सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उनको पूरे राज्य में संगठन बनाने का जिम्मा सौंपा था.जिसके बाद झारखंड के सभी जिले और 81 विधानसभा मे संगठन बन कर तैयार है. उनका पहला लक्ष्य पंचायत चुनाव है. जो वैसे तो दलगत आधार पर नहीं होने हैं लेकिन इस चुनाव में वे अपने पार्टी से जुड़े लोगों को जीताना चाहते हैं. इसके बाद नगर पंचायत और फिर लोकसभा चुनाव की बारी होगी.
पंजाब के बाद झारखंड पर आम आदमी पार्टी की नजर, दिल्ली मॉडल से लड़ेगी चुनाव - Jharkhand Political News in Hindi
आम आदमी पार्टी अब झारखंड में भी अपने संगठन का विस्तार करने जा रही है. गोड्डा में आप पार्टी के झारखंड संयोजक डी एन सिंह ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में संगठन तैयार है. यहां पार्टी दिल्ली मॉडल पर चुनाव लड़ेगी.
इसे भी पढ़ें:लोकसभा में संविधान आदेश संशोधन विधेयक पारित, यूपी के 'गोंड' समुदाय को मिलेगा लाभ
आप झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता मुरारी शर्मा ने कहा कि झारखंड में हम दिल्ली मॉडल पर चुनाव लड़ेंगे. जिसमें बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और बिजली-पानी की व्यवस्था दी जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में उनकी पार्टी में किसी अन्य दलों से आने वाले लोगों की जगह नए लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. वैसे नए लोग जो पार्टी की नीतियों व सिद्धांतो के लिए समर्पित होंगे. इसका सीधा मतलब है कि आम आदमी पार्टी झारखंड में जमीनी कार्यकर्ता पर फोकस कर रही है.